गांधीनगर के बहियल गांव में “I Love Mohammed” और “I Love Mahadev” स्टेटस पर विवाद के बाद हिंसा भड़क उठी. गरबा पंडाल के पास पत्थरबाजी और दुकानों में आगजनी हुई.

गुजरात की राजधानी गांधीनगर के बहियल गांव में बीते बुधवार (24 सितंबर) की रात को I love Mohammed और I Love Mahadev स्टेटस को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. बुधवार की रात को एक विशेष समुदाय ने गरबा पंडाल के पास हिंदू इलाके में पत्थरबाजी की. दुकानों को आग लगा दी गई और हिंसा भड़क गई. इस मामले में अब तक 60 लोगों को हिरासत में लिया गया है.


