एटीएस डीआईजी सुनील जोश ने बताया कि ये चारों अल-कायदा की विचारधारा का प्रचार प्रसार कर रहे थे. आतंकी पिछले काफी समय से एक्टिव थे.गुजरात एटीएस ने अल-कायदा से जुड़े चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस डीआईजी सुनील जोश ने इसको लेकर जानकारी दी. इनमें से दो को गुजरात, एक को दिल्ली और एक आतंकवादी को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.

ये चारों अल-कायदा की विचारधारा का प्रचार प्रसार कर रहे थे. आतंकी पिछले काफी समय से एक्टिव थे. गुजरात एटीएस को एक टिप ऑफ मिला था. उसके बाद एटीएस ने जांच शुरू की. बाकायदा एक ऑपरेशन चलाया गया और उसके बाद गिरफ्तार किया गया.


