GUJARAT : सोते हुए लुटेरों ने किया शख्स पर हमला, पालतू कुत्ते ने ऐसे बचाई जान

0
92

गुजरात में मोरबी के टंकारा के पास मिताना गांव में एक युवक अपने खेत पर बने घर के बाहर सो रहा था, तभी अज्ञात लुटेरे आए और सो रहे युवक पर हमला कर दिया. इस दौरान उसके पालतू कुत्ते ने उसकी जान बचाई.

पालतू जानवर किस तरह अपने मालिकों के प्रति हमेशा वफादार रहते हैं, इसका जीता जागता उदाहरण गुजरात में मोरबी के टंकारा के पास मिताना गांव में देखने को मिला. जब युवक अपने खेत पर बने घर के बाहर सो रहा था, तभी अज्ञात लुटेरे आए और सो रहे युवक पर हमला कर दिया. इससे पहले कि युवक कुछ समझ पाता, दो-तीन लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसके सिर पर भी गंभीर चोटें आईं. इस हमले में जब युवक की जान जाने का खतरा पैदा हो गया तो उसका कुत्ता उसकी सहायता के लिए आगे आया. उसने लुटेरों को दौड़ा दिया और वे कुछ भी नहीं लूट सके.

रात करीब 2 बजे तीन अज्ञात बदमाशों ने दीवार फांदकर अमितभाई पर हमला कर दिया. जब वह टंकारा के मिताणा गांव में अपने खेत में बने घर के बाहर खाट पर सो रहे थे तब ये हमला हुआ.

अचानक उसे लात-घूंसों से पीटा जाने लगा और सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया.जैसे ही युवक पर हमला हुआ तो वह अपने बिस्तर से उठा और उस ओर दौड़ा जहां उसने कुत्ते को बांधा था और उसे फ्री कर दिया. इसलिए कुत्ता तीनों हमलावरों के पीछे भागा, जिससे लुटेरे बिना लूटपाट किए भाग गए.

इस घटना के बाद अमितभाई थेबा ने टंकारा पुलिस स्टेशन में तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. टंकारा पुलिस घटनास्थल पर गई और लोगों से पूछताछ की. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर ली है और उसके आधार पर जांच कर रहे हैं. जॉनी नाम के इस कुत्ते ने साबित कर दिया कि पालतू प्राणी हमेशा अपने मालिक के प्रति वफादार रहता है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here