GUJARAT : जाफराबाद तट के पास देखी गई संदिग्ध नाव, पीछा करने पर दमन की ओर भागी

0
127

गुजरात के जाफराबाद तट से 20 समुद्री मील दूर एक संदिग्ध नाव देखी गई, जिसकी सूचना मछुआरों ने दी. कोस्ट गार्ड ने हेलीकॉप्टर से निगरानी शुरू की, लेकिन नाव दमन की ओर भाग गई. अब तक नाव या उसमें मौजूद लोगों की पुष्टि नहीं हुई है. प्रशासन सतर्क है और आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

जाफराबाद तट से लगभग 20 समुद्री मील दूर समुद्र में एक संदिग्ध नाव देखे जाने से हड़कंप मच गया. यह जानकारी स्थानीय मछुआरों की ओर से वायरलेस के माध्यम से अपने बोट कप्तान को दी गई, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम की सूचना जाफराबाद बोट एसोसिएशन ने भारतीय तटरक्षक बल (Coast Guard) को दी.

सूचना मिलते ही कोस्ट गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए एक हेलीकॉप्टर के जरिए इलाके की निगरानी शुरू कर दी. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि संदिग्ध नाव दमन की ओर भागते हुए देखी गई है. हालांकि, नाव की पहचान और उसमें मौजूद लोगों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

गौरतलब है कि गुजरात का समुद्री तट सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को गंभीरता से लिया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here