GUJARAT : सूरत में ‘VIP शराब पार्टी’ पर पुलिस का छापा, कई लड़के-लड़कियां पकड़ाए

0
229

सूरत के अल्थान इलाके में 16 अक्टूबर की रात के.एस. अंतरवन रेस्टोरेंट के पास पुलिस ने “वीआईपी शराब पार्टी” से पहले छापा मारा और बीयर-शराब से भरे बॉक्स बरामद किए. जांच के दौरान जैनम शाह ने पुलिस से हाथापाई की, जिसका वीडियो वायरल हुआ. पहले कार्रवाई नहीं हुई थी, लेकिन अब जैनम और उसके पिता समीर शाह पर BNS की धारा 126 और 170 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

सूरत के पॉश अल्थान थाना क्षेत्र के वेसू इलाके में स्थित जी.डी. गोयनका स्कूल के पास के.एस. अंतरवन रेस्टोरेंट में 16 अक्टूबर की रात शराब पार्टी शुरू होने से पहले ही पुलिस ने छापा मार दिया. यह पार्टी कथित रूप से “वीआईपी लोगों” की बताई जा रही थी. पुलिस ने मौके से एक कार से बीयर और शराब से भरे थर्माकोल बॉक्स बरामद किए.

छापेमारी के दौरान जब पुलिस कुछ संदिग्धों की जांच कर रही थी, तभी जैनम शाह नामक युवक ने पुलिस उपनिरीक्षक से वीडियो बंद करने को कहा और उनसे हाथापाई करने लगा. इसी बीच उसके पिता समीर शाह और दो महिलाएं भी मौके पर पहुंचीं और पुलिस व युवक को अलग करने की कोशिश की. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

शुरुआत में पुलिस ने सिर्फ शराब की डिलीवरी करने वाले बृज शाह के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जैनम शाह और उसके पिता पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. उस समय डीसीपी डॉ. निधि ठाकुर ने कहा था कि युवक ने माफी मांगी है और वह छात्र है, इसलिए मामला नहीं बढ़ाया गया. हालांकि, जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने अब जैनम शाह और उसके पिता समीर शाह के खिलाफ दो अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here