NATIONAL : गुरमीत राम रहीम की 30 दिन की पैरोल खत्म, अब तक इतनी बार जेल से आ चुका बाहर

0
226

गुरमीत राम रहीम 2017 के बाद 12 बार जेल से बाहर आ चुका है. पिछली बार राम रहीम ने अपने पिता मगहर सिंह की पुण्यतिथि 5 अक्टूबर का हवाला देते हुए पैरोल मांगी थी.

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम 30 दिन की पैरोल खत्म कर शुक्रवार (28 फरवरी) को सुनारिया जेल पहुंच गया. गुरमीत राम रहीम को पिछले महीने 30 दिन की पैरोल मिली थी.दरअसल, शुक्रवार शाम चार बजकर 55 मिनिट पर सुनारिया जेल में गुरमीत राम रहीम की एंट्री हुई, 28 जनवरी को राम रहीम को पैरोल दी गई थी. अपनी पैरोल के दौरान राम रहीम पहली बार सिरसा डेरे में कुछ दिन रहे उसके बाद बागपत में स्थित आश्रम में रहा.

बता दें कि गुरमीत राम रहीम 2017 के बाद 12 बार जेल से बाहर आ चुका है. पिछली बार उन्होंने अपने पिता मगहर सिंह की पुण्यतिथि 5 अक्टूबर का हवाला देते हुए पैरोल मांगी थी, जिसे परमार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है. राम रहीम को पिछली बार 20 दिन की पैरोल दी गई थी. यह पैरोल पिछले साल हरियाणा में मतदान से चार दिन पहले दी गई थी. अपने अनुयायियों के वोटों को प्रभावित करने की क्षमता के कारण राम रहीम को लगभग दो दशकों तक पंजाब और हरियाणा के राजनीतिक नेताओं और दलों का संरक्षण प्राप्त होने का दावा किया जाता है.

पिछले साल अक्टूबर से पहले हरियाणा सरकार ने उन्हें अगस्त में 21 दिन की फरलो दी थी, जो 2 सितंबर को समाप्त हो गई थी. फिलहाल राम रहीम राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से 250 किलोमीटर दूर रोहतक की उच्च सुरक्षा वाली सुनारिया जेल में बंद है.राम रहीम को दो महिलाओं के साथ रेप के मामले में अगस्त 2017 में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 2019 में उन्हें और तीन अन्य को 16 साल पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here