AYODHYA : सबके सामने बाल मुंडवाए, एक्सीडेंट में मौत, अब SDM का ट्रांसफर… लिपिक शिवम यादव डेथ केस में क्या-क्या हुआ

0
135

मृतक शिवम यादव के पिता राजकुमार यादव सीआरपीएफ में कमांडो थे. साल 2021 में वह शहीद हो गए थे. इसके बाद उनके बेटे शिवम को सरकार ने लिपिक पद पर नौकरी दी थी. पुलिस शिवम की मौत को सड़क हादसा बता रही है जबकि, परिजन साजिश के तहत एक्सीडेंट कराने का दावा कर रहे हैं.

अयोध्या में एसडीएम के स्टेनो की मौत के बाद बवाल मचा हुआ है. पुलिस स्टेनो की मौत को सड़क हादसा बता रही है जबकि, परिजन साजिश के तहत एक्सीडेंट कराने का दावा कर रहे हैं. वहीं, एसडीएम पर कई गंभीर आरोप भी लगे हैं, जिसके चलते डीएम ने उन्हें हटा दिया है. साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं. मामले में परिजनों, ग्रामीणों संग सपा सांसद अवधेश प्रसाद व कई राजनेताओं ने धरना-प्रदर्शन किया है.

दरअसल, पीड़ित परिजनों ने एसडीएम पर ही हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने एसडीएम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है. इसको लेकर अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद भी खासा एक्टिव नजर आ रहे हैं. सांसद पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की बात कह रहे हैं. साथ ही पुलिस-प्रशासन और सरकार पर हमलावर हो रहे हैं.

मालूम हो कि अयोध्या में शनिवार रात 21 साल के शिवम यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. शिवम सोहावल तहसील/एसडीएम ऑफिस में लिपिक के पद पर तैनात थे. परिजनों ने SDM अभिषेक सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मंगलवार को शिवम के बाल मुंडवाए थे और उसे प्रताड़ित किया था. जिसके बाद से शिवम तनाव में था.

पीड़ित परिवार का ये भी कहना है कि एसडीएम ने ही शिवम की हत्या करवाई है. मृतक का शव सड़क पर रखकर पीड़ित परिजनों ने एसडीएम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. जिसमें सपा सांसद अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे आदि नेता शामिल रहे. पीड़ित परिजन और सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम शिवम यादव को प्रताड़ित करते थे और एसडीएम ने ही हत्या करवाई है.

हादसा कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज के पास हुआ था. इस हादसे का लाइव CCTV वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि फ्लाईओवर पर एक ट्रक बाइक सवार शिवम को टक्कर मारता है. शिवम बाइक से गिर जाता है. तभी पीछे से आ रहा ट्रक उसे कुचलकर निकल जाता है.

बता दें कि मृतक शिवम यादव के पिता राजकुमार यादव सीआरपीएफ में कमांडो थे. साल 2021 में वह शहीद हो गए थे. इसके बाद उनके बेटे शिवम को सरकार ने लिपिक पद पर नौकरी दी थी. कुछ महीने पहले ही उसका यहां ट्रांसफर हुआ था.फिलहाल, शिवम यादव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सीआरपीएफ के जवान भी शिवम यादव के घर आए थे. उन्होंने शिवम की अर्थी को कंधा भी दिया था.

उधर, शहीद के बेटे की मौत के मामले में डीएम चंद्रविजय सिंह ने कहा कि सभी पक्षों से बात की जा रही है. मामले की भी जांच जारी है. पीड़ित परिवार पूरे मामले की जानकारी दे रहे हैं. मामले की निष्पक्ष जांच होगी.

शहीद के बेटे शिवम यादव की सड़क दुर्घटना में मौत व उत्पीड़न के मामले में डीएम चंद्र विजय सिंह ने सोहावल एसडीएम अभिषेक सिंह को हटा दिया है. उनकी जगह पर राजीव रतन सिंह एसडीएम सोहावल होंगे. वहीं, अरविंद कुमार को रेजिडेंट मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सुधीर कुमार एसडीएम मिल्कीपुर बने.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here