इन पांच राशि वालों पर हनुमानजी की रहेगी विशेष कृपा, जानने के लिए पढ़े आज का राशिफल

0
8275

राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आपको बिजनेस में कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है। यदि आप नौकरी में बदलाव के लिए किसी दूसरी जगह अप्लाई करेंगे, तो वहां से आपको बुलावा सकता है। आपको किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से संबंधों में यदि कटुता चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको अपने आसपास में हो रहे वाद-विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। राजनीति में कार्यरत लोगों को अच्छा सम्मान मिलेगा। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। नौकरी के किसी काम को लेकर आपको कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। आपका डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है। माता जी को आप कोई सरप्राइज दे सकते हैं। आपको किसी काम में सोच समझकर धन लगाना होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। आपकी माता जी की सेहत में गिरावट आने से आप परेशान रहेंगे। आपको किसी से कोई बात सोच समझकर बोलना होगा। घूमने फिरने का दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको किसी प्रॉपर्टी की प्राप्ति हो सकती है। आपको किसी अनजान व्यक्ति से सोच समझकर मदद लेनी होगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपके खर्चे तो बढ़ेंगे, लेकिन आप उन्हे कंट्रोल करने की कोशिश अवश्य करेंगे। आपको किसी काम को लेकर थोड़ा सा सतर्क रहना होगा। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है, जिसमें आप पुराने गिले शिकवे न उखाड़ें। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आप अपने घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं। आप परिवार के सदस्यों में चल रहे लड़ाई झगड़े को मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन सरकारी कामों में आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। आप अपने कामों में लापरवाही बिल्कुल ना करें। आपको किसी सरकारी काम में अधिकारियों की बातों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपके मन में ऊर्जा अधिक रहेगी। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। सामाजिक कामों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको किसी दूसरे के मामले में बेवजह बोलने से बचना होगा। आपको परिवार में बड़े सदस्यों से किए हुए वादे को पूरा करने की आवश्यकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का कोई पुराना साथी वापस आ सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। आप किसी नई जमीन को खरीदने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहने से आपका मन परेशान रहेगा। संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला मिलने से आपका मन खुश होगा। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साहस पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी पुराने परिचित से मिलकर खुशी होगी। आपके दीर्धकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। एक साथ आपको कई काम हाथ लग सकते हैं। आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा। आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप अपने कामों को लेकर अपने किसी परिजन से कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आप वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here