UP : हापुड़ पुलिस ने लुटेरे ऑटो चालक का किया एनकाउंटर, सवारियों को बैठाकर करता था लूटपाट

0
96

सवारियों को बैठाकर लूटपाट करने और एक महिला की लूटपाट के बाद हत्या करने के आरोपी ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में नगर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे ऑटो चालक को देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, जो पहले ऑटो में सवारियां बैठाता था और फिर महिला व युवतियों को टार्गेट बनाकर उनसे लूटपाट करता था. बीते दिनों ऑटो चालक ने लूटपाट के इरादे से एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. पुलिस की मुठभेड़ में ऑटो चालक के पैर में गोली लगी है, जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. ऑटो चालक के पास से एक ऑटो और तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं.

हापुड़ सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि 3 अप्रैल की सुबह एक शारदा नाम की महिला का शव कोतवाली क्षेत्र में मिला था. शव मिलने के बाद पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी हुई थी. बीती रात्रि को नगर कोतवाली पुलिस गश्त पर थी, तभी पुलिस को हापुड़ में एक ऑटो आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया, तो ऑटो चालक ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. एक गोली ऑटो चालक के पैर में जा लगी. पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में ऑटो चालक ने अपना नाम आमिर पुत्र मौहम्मद समीम निवासी गुलावठी, बुलंदशहर बताया है. सीओ ने यह भी बताया कि ऑटो चालक ने पूछताछ में बताया कि उसने एक शारदा नाम की महिला से ऑटो में बैठाकर पहले लूटपाट की और बाद में उसकी हत्या कर शव NY सिनेमा के पास फेंक दिया. पुलिस ने ऑटो चालक के पास से महिला का आधार कार्ड, एक तमंचा, कारतूस और ऑटो बरामद किया है. पुलिस ने आमिर को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here