हार्दिक पांड्या ने जड़ा 106 मीटर लंबा छक्का…’गर्लफ्रेंड’ जैस्मिन वालिया का रिएक्शन वायरल

0
573

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की धमाकेदार पारियों ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मैच के दौरान, हार्दिक पांड्या ने 106 मीटर लंबा छक्का जड़ा, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस छक्के के बाद विराट कोहली, कोच गौतम गंभीर समेत पूरा भारतीय ड्रेसिंग रूम जश्न में डूब गया। दिलचस्प बात यह रही कि स्टैंड्स में बैठीं जैस्मिन वालिया, जिन्हें हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड माना जा रहा है, इस छक्के पर खुशी से झूम उठीं।

भारत को मिला था 265 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए, विराट कोहली ने 84 रनों की शानदार पारी खेली। जब कोहली आउट हुए, तब मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर था। इसके बाद, हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों में 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here