UP : बहुत दिनों से कर रहा था परेशान, लड़की ने मनचले को सरेआम जमकर रेला, जड़े कई थप्पड़

0
3905

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में स्थित रागौल स्टेशन पर एक सनसनीखेज घटना ने सभी का ध्यान खींचा है, जहां एक युवती ने सोशल मीडिया पर बड़े ही लंबे समय से अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले एक युवक की सरेआम जमकर पिटाई कर दी. वहां पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग युवती के इस बहादुरी भरे काम की तारीफ कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, ये घटना मौदहा कस्बे के रागौल रेलवे स्टेशन पर हुई है. यहां पर युवती और आरोपी युवक का आमना-सामना हो गया.बताया जा रहा है कि काफी समय से आरोपी युवक युवती को सोशल मीडिया पर अश्लील और गलत टिप्पणियां कर रहा था.युवती आरोपी युवक की इन हरकतों से बहुत तंग आ चुकी थी, लेकिन जब अचानक युवती ने युवक को रेलवे स्टेशन पर देखा तो उसका गुस्सा फट पड़ा और गुस्से में आकर युवती ने युवक को खूब पीटा. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती जमकर युवक की धुनाई कर रही है.

घटनास्थल पर काफी सारे लोग मौजूद है और इस घटना का वीडियो बना रहे हैं और युवती युवक को जमकर पीटे जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि युवती ने युवक को थप्पड़ और लात-घूंसे मारे, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने युवती की हिम्मत और साहस की जमकर तारीफ की. लोगों ने कहा कि ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए और युवती ने बिल्कुल सही किया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here