NATIONAL : दोस्त के घर पर आना- जाना, आंटी से ही हो गया प्यार, 5 साल बाद पकड़ा गया तो मिली ऐसी सजा

0
75
Concept of mob lynching - Group of people bullying, kicking a man - Close up of young adult males hitting a person on ground.

सीतामढ़ी के सुंदरपुर बंटोलवा गांव में एक 22 साल के युवक की उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह अपने शादीशुदा प्रेमिका रीना देवी से मिलने उसके घर पहुंचा था. उसका ये अफेयर किसी और से नहीं बल्कि दोस्त की ही मां के साथ था.

बिहार के सीतामढ़ी जिले से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जिले के सुरसंड प्रखंड अंतर्गत भिट्ठा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बंटोलवा गांव में एक 22 साल के युवक की उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह अपने शादीशुदा प्रेमिका रीना देवी से मिलने उसके घर पहुंचा था. बताया जा रहा है कि इस दौरान उसे प्रेमिका के साथ परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया तो पीट-पीटकर उसको अधमरा कर दिया

जानकारी के अनुसार 4 से 5 साल पहले से ही चोरौत थाना क्षेत्र के चिकना गांव निवासी रामाश्रय राय के 22 साल के बेटे राजा कुमार का सुंदरपुर बंटोलवा गांव निवासी जगदीश राय की पत्नी रीना देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दरअसल, राजा कुमार दिल्ली के एक होटल में काम करता था. वहीं उसके साथ एक अन्य युवक भी काम करता था जो कि मृतक का दोस्त बताया जा रहा है. राजा अपने दोस्त के द्वारा भेजे गये सामान पहुंचाने के लिए अक्सर दोस्त के घर जाया करता था. इसी दौरान दोस्त की मां रीना देवी से उसका प्रेम प्रसंग परवान चढ़ने लगा. अभी एक सप्ताह पूर्व ही वह अपने घर आया था जिसके बाद वह अपने शादीशुदा प्रेमिका (दोस्त की मां) के घर उससे मिलने गया था. तभी परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पीट पीटकर अधमरा कर डाला.

मृतक राजा कुमार के पिता रामाश्रय राय बताते हैं कि प्रेम प्रसंग के चक्कर में उनका बेटा एक भी रुपया घर पर नहीं देता था. उधर भिट्ठा थाना प्रभारी रविकांत कुमार ने बताया कि सुंदरपुर बंटोलवा से 112 पर कॉल आया कि जगदीश राय के घर एक युवक की पीट पीट कर अधमरा कर दिया गया है. थाना अध्यक्ष के निर्देश पर सहायक निरीक्षक गोपाल कुमार ने अपने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जब छानबीन शुरू की तो वहाँ जख्मी युवक को अधमरे हालत में पाया. उसे जैसे ही गाड़ी पर चढ़ाना चाहा तभी जख्मी युवक उल्टी करने लगा और उल्टी करते-करते उसने दम तोड़ दिया. इलाज हेतु सुरसंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां चिकित्सक लाल कुमार व डॉक्टर राकेश कुमार चौधरी ने मृत घोषित कर दिया.

मृत घोषित होते ही थाना अध्यक्ष रविकांत कुमार पीएसआई रजनीश कुमार, कुश कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ सुंदरपुर बंटोलवा गांव पहुंचकर जगदीश राय व उसकी पत्नी रीना देवी को गिरफ्तार कर लिया. जगदीश राय व रीना देवी ने पुलिस के समक्ष पीट-पीट कर हत्या कर देने की बात स्वीकार कर ली. इस संबंध में मृतक राजा कुमार के पिता रामाश्रय राय के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है,जिसमें रीना देवी, जगदीश राय, और रीना देवी के दामाद बाजपट्टी थाना क्षेत्र के निमाही गांव निवासी राजीव कुमार एवं नंदकिशोर और अनिल राय को नामजद आरोपी बनाया गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुपरी डीएसपी अतनुदत्ता, दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी सतीश कुमार अस्पताल पहुंच गए और मृतक के परिजन से बातचीत किया जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर छानबीन कर रहे हैं. और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी भी की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here