NATIONAL : बलिया में दिल दहला देने वाला मामला, नाबालिग दलित किशोरी को गैंगरेप के बाद फांसी पर लटकाया

0
82

मृतक लड़की के पिता की माने तो दस महीने पहले मेरी बहु के साथ आरोपी युवकों ने छेड़खानी किया था, जिसका मुकदमा दर्ज कराया था. उस मुकदमें में मेरी पुत्री चश्मदीद गवाह थी.यूपी के बलिया में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ 4 युवकों द्वारा गैंगरेप कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतक लड़की के परिजनों की तहरीर पर गांव के ही चार युवकों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला नरही थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

मृतक लड़की के पिता की मानें तो दस महीने पहले मेरी बहु के साथ आरोपी युवकों ने छेड़खानी किया था, जिसका मुकदमा दर्ज कराया था. उस मुकदमें में मेरी एकलौती पुत्री चश्मदीद गवाह थी. जिसको लेकर आरोपी युवक कई बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे. आज जब हम घर पर नही थे दो बजे घर आये तो घर में मेरी लड़की का शव लटका मिला. मेरी बेटी को घर पर अकेला पाकर आरोपियों ने गैंगरेप कर फांसी के फंदे पर लटका दिया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के साथ सैकड़ो समर्थक मृतक बच्ची के घर पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की है. उच्च अधिकारी को फोन पर अवगत कराते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद भी परिवार के सुरक्षा के लिए एक होमगार्ड तक तैनात नहीं है.

घटना की सूचना पर समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक संग्राम सिंह यादव भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए. सपा विधायक ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर पुलिस को चेतावनी दिया है कि पीड़ित को न्याय नही मिला तो हम इसके लिए आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here