UP : नोएडा में तेज आंधी के बाद बारिश, DM चौराहे पर गाड़ी के ऊपर गिरा ट्रैफिक लाइट का खंभा

0
89

नोएडा में शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. नोएडा में शनिवार को मौसम में आए बदलाव में सेक्टर 27 डीएम चौराहे पर गाड़ी के सामने ही ट्रैफिक लाइट का खंबा कार पर गिर गया.

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार को मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है. नोएडा में तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई है. इस बारिश ने जहां एक ओर लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है तो वहीं दूसरी ओर आंधी और बारिश की वजह से राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. नोएडा में शनिवार को मौसम में आए बदलाव में सेक्टर 27 डीएम चौराहे पर गाड़ी के सामने ही ट्रैफिक लाइट का खंबा गिर गया, जिसमे गाड़ी पूरी दब गई. हालांकि इस घटना में अभी तक जनहानि की खबर सामने नहीं आई है.

आपको बता दें कि इन दिनों गर्मी पूरे उत्तर प्रदेश में अपना कहर बरपा रही है, आलम यह है कि लोग बहुत आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकलते हैं. पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. गर्मी ने लोगों को पसीना निकाल दिया है. हालांकि शनिवार को नोएडा में मौसम में आए बदलाव के बाद लोगों को गर्मी से थोड़े राहत मिली है.

गौरतलब है कि आईएमडी ने आज 17 मई 2025 के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में वर्षा/गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने की भविष्यवाणी की थी. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कहीं कहीं वर्षा/ गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने की भविष्यवाणी की थी.

इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, इसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट की संभावना है. इसके साथ ही अगले पांच दिनों ने न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. गर्मी से बचाव के लिए लोगों से अपील की गई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here