GUJARAT : हाईटेंशन वायर से लगी आग, लोगों को बचाने ट्रक सहित डैम में कूद गया ड्राइवर

0
75

बिजली के तार टकराने की वजह से चारे से लदे एक ट्रक में आग लग गई. आग की लपटों से घिरने के बाद ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को डैम के पानी में डाल दिया ताकि आग को और फैलने से रोका जा सके. इस घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

गुजरात के जामनगर में रविवार शाम एक फिल्मी सीन जैसा नजारा देखने को मिला. यहां एक ड्राइवर ने साहसिक और सूझबूझ भरा परिचय देते हुए आग से जलते ट्रक को डैम के पानी में कुदा दिया. रणजीतसागर डैम के पास की यह घटना है. जब बिजली के तार टकराने के कारण चारे से लदे एक ट्रक में आग लग गई. आग की लपटों से घिरने के बाद ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को डैम के पानी में डाल दिया ताकि आग को और फैलने से रोका जा सके. इस घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चलते ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि डैम के पानी में भी ट्रक जलता रहा. देखते ही देखते चारा लदा ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ. ड्राइवर की फुर्ती ने स्थिति को और बिगड़ने से बचा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here