Himachal: नशे की ओवरडोज ने युवक की ली जान, मां ने दोस्तों पर लगाए आरोप

0
66

जिला कुल्लू के आनी में चिट्टे की ओवरडोज से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की मां ने पुलिस थाना आनी में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उसने तीन युवकों पर अपने बेटे की मौत का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान राहुल ठाकुर (24) निवासी गांव तिहणी, डाकघर शुश, तहसील आनी व जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

मृतक की मां भीमदासी के अनुसार राहुल ने शाम को फोन पर बताया था कि वह अपने दोस्त कायथ के साथ नोगली में है और गोरा मश्नू जा रहे हैं। अगले दिन 28 जनवरी को महिला को शिमला पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि उसके बेटे की आनी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

महिला ने आरोप लगाया है कि राहुल की मौत चिट्टे की ओवरडोज और युवकों कायथ, क्षितिज तथा विनय ठाकुर की लापरवाही की वजह से हुई है, क्योंकि उसे समय पर उपचार उपलब्ध नहीं करवाया गया। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेय गोकुलचंद्रन ने की है। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजनों के हवाले कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here