हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह 22 सितंबर को चंडीगढ़ में डॉ. अमरीन कौर से शादी करेंगे. सोशल मीडिया पर उन्होंने होने वाली पत्नी व पेट डॉग के साथ AI तस्वीर शेयर की है.हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह जल्द एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस साल 22 सितंबर को उनकी शादी होने वाली है. विक्रमादित्य सिंह की दुल्हन बनने वाली हैं चंडीगढ़ की डॉ. अमरीन कौर.

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद इसी बीच उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी के साथ अपनी पहली तस्वीर शेयर की है. उन्होंने AI-जनरेटेड तस्वीर शेयर करते हुए लोगों का धन्यवाद किया और शादी की तारीख की पुष्टि की.
विक्रमादित्य सिंह ने इंस्टाग्राम पर अमरीन कौर के साथ AI से तैयार की गई एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “सभी प्रदेशवासियों के प्यार, आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं के लिए हार्दिक आभार एवं धन्यवाद. प्रदेश के 75 लाख साथी हमारा परिवार है.” उन्होंने पोस्ट में #22सितंबर और “जय श्री राम” भी लिखा. यह पहली बार है जब उन्होंने शादी की खबरों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी हो.


