UP : हिंदू लड़का-मुसलमान लड़की, पेड़ से लटके मिले दोनों के शव, 4 साल से चल रहा था लव अफेयर

0
94

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बिहुरा में गुरुवार की सुबह गांव के बाहर एक पेड़ से प्रेमी युगल के शव लटके पाए गए. दोनों अलग-अलग समुदाय से थे और बीते चार सालों से उनके बीच प्रेम संबंध बताया जाता है. घटना की वजह से गांव में तनाव है और गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मृतक 21 साल का सूरज पहाड़पुर गांव का निवासी था, जबकि युवती 18 साल की निशा बानो पड़ोसी गांव बिहुरा की रहने वाली थी. दोनों के बीच चार साल से प्रेम संबंध था.

पुलिस के अनुसार, सामाजिक और धार्मिक बंदिशों के चलते उनकी शादी संभव नहीं हो पायी थी और कुछ दिन पहले दोनों घर से भाग निकले थे, लेकिन परिजनों के दबाव में लौट आए थे. पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात सूरज की पत्नी ने बताया कि उसका पति घर से गायब है. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार की सुबह गांव के कुछ लोग खेतों की ओर गए तो देखा कि आम के पेड़ से दोनों के शव फंदे पर लटके हुए हैं. कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

परिजनों ने बताया कि घटना के चलते सूरज की नवविवाहिता सदमे में है और बार-बार बेहोश हो रही है. गांव में इस घटना को लेकर गहरा शोक और सनसनी फैली हुई है. क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस दबाव, धमकी या हत्या की आशंका को भी खारिज नहीं कर रही है. सभी दृष्टिकोण से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है और इस वजह से गांव में तनाव है. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here