BIHAR : बेतिया में खौफनाक वारदात, प्रॉपर्टी डीलर पर बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक

0
97

बिहार के बेतिया में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. सीने में तीन गोलियां लगने से उनकी हालत गंभीर हो गई. आनन-फानन में उन्हें पहले बेतिया जीएमसीएच और फिर हायर सेंटर रेफर किया गया. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है.

बिहार के बेतिया में शुक्रवार को शहर के मशहूर प्रॉपर्टी डीलर पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया. दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सुरेश यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फिल्मी अंदाज़ में फरार हो गया. वारदात के दौरान तीन गोलियां उनके सीने में लगीं, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े.

हमला बेहद योजनाबद्ध तरीके से किया गया था. मानो हमलावरों को पहले से मालूम था कि सुरेश यादव कहां मिलेंगे. घटना के बाद स्थानीय लोग उन्हें आनन-फानन में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) लेकर पहुंचे. मगर, डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताकर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में जांच शुरू की गई. शुरुआती जांच में वारदात को प्रॉपर्टी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस आसपास की दुकानों और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हालांकि अब तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है.एसडीपीओ विवेक दीप ने कहा, सूचना मिली है कि एक व्यक्ति को गोली लगी है. मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here