NATIONAL : उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बस ड्राइवर की मौत, 27 यात्री घायल

0
78

पुलिस प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और बस कंपनी से भी जानकारी ली जा रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और सभी घायलों का इलाज जारी है.आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बस चालक की मौत हो गई जबकि 27 यात्री घायल हो गए. यह हादसा औरास थाना क्षेत्र के 264 माइल स्टोन के पास हुआ, जब दिल्ली से गोरखपुर जा रही एक प्राइवेट लग्जरी बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्राले से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

 

हादसे की जानकारी मिलते ही औरास थाना पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बस में फंसे यात्रियों को पिछला हिस्सा काटकर बाहर निकाला गया. हादसे में पंजाब के निवासी बस चालक हरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.

घायलों में 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. अन्य 16 घायलों को मौके पर ही इलाज देकर उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बस तेज रफ्तार में थी और सामने चल रहे ट्राले से सुरक्षित दूरी नहीं बन पाई. इससे बस सीधे पीछे से ट्राले में घुस गई. दुर्घटना के समय अधिकतर यात्री नींद में थे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईस्पीड यात्रा के लिए विकसित किया है. इसकी लंबाई लगभग 302 किलोमीटर है और इसे खासतौर पर कम समय में यात्रा पूरी करने के लिए बनाया गया है. लेकिन आए दिन यहां तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते सड़क हादसे होते रहते हैं. यूपीडा (UPEIDA) की टीम हर वक्त निगरानी और त्वरित राहत कार्यों के लिए तैनात रहती है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here