NATIONAL : पीलीभीत में शू शोरूम में भीषण, घंटों बाद भी नहीं पाया जा सका काबू, लाखों के नुकसान की आशंका

0
82

पीलीभीत में शू शोरूम अज्ञात कारणों की वजह से भीषण आग लग गई. आगजनी की इस घटना में लाखों के नुकसान की आशंका है. फायर टीम आग बुझाने में जुटी है.

गर्मी का मौसम शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं सामने आनी शुरू हो गई हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सामने आया है, जहां सुबह बाजार खुलते ही रिलेस्को शोरूम में भीषण आग से बाजार में भगदड़ मच गई. आग इतनी भयंकर थी कि कई घण्टो बाद भी दमकल की चार से पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही. आग से लाखों का सामान सहित शोरूम जल कर राख गया है. आसपास स्थित ज्वैलर्स के शोरूम्स में भी नुकसान की आशंका है.

रिलेस्को के शोरूम में भीषण आग से लगने से इलाके में भगदड़ मच गई. आग इतनी भीषण थी कि अग्निशमन विभाग की कई टीमो के साथ बीसलपुर, पूरनपुर से लेकर बरेली से चार से पांच दमकल की गाड़ियां बुलाकर करीब तीन घण्टे बाद भी आग पर काबू पाया नही जा सका. आस पास स्थित ज्वेलर्स शोरूम के दुकानदारों से खाली करवाकर उन्हें बन्द करवा दिया गया. आगजनी की इस घटना में आस पास स्थित दुकानो में भी नुकसान की आशंका है.

फिलहाल आग बुझाने को लेकर कई थानो की टीमें लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. पीलीभीत में आग का यह कोई पहला मामला नही है इन दिनों गर्मी भीषण शुरू होते ही जंगल मे लगी आग के आस पास के खेतों में पकी गेंहू की फसल भी राख होने की खबर थी. आज बीच बाजार में लाखों के जूते चप्पल रिलेस्को शोरूम व उसके गोदाम में आग लग गई. आग से इलाके में कई घण्टो तक भगदड़ का माहौल रहा.

विश्वनाथ चन्द्र भवन स्वामी ने बताया कि उनके दुकान में रिलेस्को शोरूम किराए पर चल रहा था, जिसमे आज भीषण आग लगने की सूचना मिली. सब कुछ जलकर राख हो गया है. भवन का लिंटर भी चटक गया है. आस पास भी नुकसान होने की आशंका है.

अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह 10 बजे करीब मिली थी. मौके पर अग्निशमन विभाग की कई टीमो के साथ बीसलपुर, नबाबगंज, बरेली से चार से पांच दमकल की गाड़ियां बुलाकर आग पर काबू पाया जा रहा है. आग भीषण थी शोरूम में रखे चमड़े, जूते चप्पल सहित काफी सारा रबड़ युक्त सामान गोदाम में रखे सामान भी जला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here