ब्राजील में भीषण सड़क हादसाः बस और ट्रक के बीच टक्कर में गई 12 स्टूडेंट्स की जान

0
121

ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के रिबेराओ प्रीटो शहर के पास एक दर्दनाक बस हादसे में विश्वविद्यालय के 12 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब छात्रों से भरी एक बस तेज़ रफ्तार से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

रॉयटर्स के मुताबिक रात में हुए इस हादसे के बाद दमकल कर्मियों ने तेजी से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और आननफानन में अस्पताल में पहुंचाया। हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए, साथ ही ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बस यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रांका (Unifran) के छात्रों को लेकर जा रही थी। विश्वविद्यालय की एथलेटिक एसोसिएशन ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई।

हादसे के बाद ट्रक चालक पर एक्शन
अधिकारियों ने इस हादसे में शामिल ट्रक चालक पर गैर-इरादतन हत्या, लापरवाही से चोट पहुंचाने और सहायता न देने का आरोप लगाने की संभावना जताई है। दुर्घटनाग्रस्त बस को मौके से हटाने के लिए टो किया गया, और शवों को फॉरेंसिक संस्थान भेजा गया। वहीं, राज्य के दमकल विभाग ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि इस दुर्घटना में कुल 31 लोग प्रभावित हुए, जिनमें से 12 की मौत हो गई, जबकि अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here