NATIONAL : छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत

0
85

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर-रायगढ़-नेशनल हाइवे क्रमांक-43 पर बड़ा हादसा हो गया. जहां सीतापुर थाना अंतर्गत काराबेल पुलिया पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी. जिससे तीनों की मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर-रायगढ़-नेशनल हाइवे क्रमांक-43 पर बड़ा हादसा हो गया. जहां सीतापुर थाना अंतर्गत काराबेल पुलिया पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी. जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा बीती रात की है. सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.

हादसा इतना दर्दनाक था कि दो युवक पुल पर ही कुछ मीटर की दूरी पर गिरे, जबकि तीसरा युवक पुलिया के नीचे पुरानी सड़क पर जा गिरा. हादसे में सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.जानकारी के अनुसार लखनपुर के गुमगा निवासी विनोद पैंकरा अपने 2 साथियों के साथ रायगढ़ से मजदूरी कर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. पुलिस ने बताया कि अंबिकापुर रायगढ़ नेशनल हाइवे क्रमांक-43 पर बड़ा हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को टक्कर मार दी. जिससे तीनों युवकों की मौत हो गई.

फिलहाल अभी तक कार चालक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. हादसे के बाद से ही वह फरार है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here