‘हाउसफुल 5’ साल की ये मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फ्रेंचाइजी 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. ‘हाउसफुल 5’ के गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. साल की ये मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फ्रेंचाइजी 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
‘हाउसफुल 5’ की रिलीज में अब कुछ ही दिन बाकी है. फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुए अभी 11 हजार 714 टिकट बिक गए हैं. इसी के साथ 48.84 लाख रुपए कमा लिए हैं और ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा 2.88 करोड़ रुपए हो गया है.
‘हाउसफुल 5’ का बजट कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 375 करोड़ रुपए है. फिल्म इकलौती ऐसी फिल्म है जिसके दो वर्जन (5ए और 5बी) एक साथ पर्दे पर रिलीज होंगे. ‘हाउसफुल 5’ के अलग-अलग वर्जन का क्लाइमैक्स अलग-अलग होगा.


