ENTERTAINMENT : ‘हाउसफुल 5’ मंडे टेस्ट में भी पास, बजट का 68% निकाल चुकी है फिल्म! जानें अब तक की टोटल कमाई

0
129

अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ न सिर्फ अपने बजट का बड़ा हिस्सा सिर्फ 4 दिन में वसूल लिया है बल्कि इसके साथ ही फिल्म कई बड़ी कमाई वाली फिल्मों को धूल भी चटा चुकी है.अब फिल्म वीकडेज में एंट्री कर चुकी है तो चलिए जानते हैं कि ये कॉमेडी फिल्म वीकडेज में एंट्री करने के बाद मंडे टेस्ट पार कर पा रही है या नहीं. साथ ही, जानेंगे कि फिल्म आज किन रिकॉर्ड्स को बनाने या तोड़ने वाली है.

‘हाउसफुल 5’ के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म की पहले 3 दिन की कमाई से जुड़े आंकड़े अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर डाले हैं. जिसके मुताबिक, फिल्म पहले दिन 24.35 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 32.38 करोड़ और तीसरे दिन 35.10 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 91.83 करोड़ रुपये के टोटल वीकेंड कलेक्शन पर पहुंच गई.

अब फिल्म की कमाई से जुड़े चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. बॉक्स ऑफिस से जुड़े डेटा का अपडेट रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ ने 5:15 बजे तक 6.03 करोड़ रुपये कमा चुकी है और फिल्म का टोटल कलेक्शन 97.89 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

फिल्म ने इस साल रिलीज हुई 14 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन दो दिन में पार कर लिया था. तीसरे दिन यानी कल फिल्म ने ‘भूल चूक माफ’ और ‘जाट’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे कर दिया. अब आज शुरुआती आंकड़े आते ही फिल्म ‘केसरी 2’ का 92.53 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर चुकी है.
अब अगर फिल्म आज मंडे टेस्ट में पास होती है और ठीकठाक कमाई कर लेती है तो हो सकता है कि आज के फाइनल डेटा के अपडेट होते ही ये सलमान खान की ‘सिकंदर’ के लाइफटाइम कलेक्शन (110.1 करोड़ रुपये) को भी पार कर ले.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here