‘हाउसफुल 5’ की रिलीज में 10 दिन बाकी हैं. ट्रेलर ने फिल्म को लेकर बज बढ़ा दिया है और ऐसे में इसकी शानदार कमाई करने की उम्मीद की जा रही है.

इस साल की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी एंटरटेनर और मेगा स्टार कास्ट वाली फिल्म हाउसफुल बहुत जल्द पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही इस फिल्म का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने फिल्म को लेकर बज बढ़ा दिया है और ऐसे में इसकी शानदार कमाई करने की उम्मीद की जा रही है.
‘हाउसफुल 5’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना सकती है और एक बड़ी हिट साबित हो सकती है. अभी ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज में 10 दिन बाकी हैं और इससे पहले फिल्म का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन सामने आ गया है. इसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली हैं
अक्षय कुमार समेत 24 स्टार्स वाली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ रिलीज के पहले दिन ही धांसू कमाई करने वाली है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 27.50 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन करेगी. इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ अक्षय कुमार के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. पहले नंबर पर अब तक एक्टर की फिल्म ‘मिशन मंगल’ बरकरार है जिसने पहले दिन 29.16 करोड़ रुपए कमाए थे.
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. ये 2010 की हिट फिल्म ‘हाउसफुल’ का 5वां सीक्वल है जिसमें अक्षय कुमार के साथ-साथ रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, सोनम बाजवा और नरगिस फाखरी जैसे कलाकार शामिल हैं.
‘हाउसफुल 5’ को सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट मिला है. इस फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 43 मिनट है जो कि बाकी फिल्मों के मुकाबले लंबा है. रिलीज से पहले 27 मई को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.


