ओपनर अभिषेक शर्मा आईपीएल 2025 में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं.टीम इंडिया के उभरते हुए इस सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए शतक भी जड़ दिया है. अभिषेक इस सीजन शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं. एक ओर जहां अभिषेक आईपीएल खेलने में बिजी हैं वहीं दूसरी ओर उनकी बहन कोमल शर्मा ने एक ऐसी खबर शेयर की है जिसको सुनकर सभी की आंखे नम हो गईं. इस दुखद खबर से अभिषेक भी काफी दुखी होंगे. अभिषेक का पालतू डॉग लियो शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहा. लियो काफी समय से बीमार चल रहा था जिसकी मौत हो चुकी है. कोमल ने लियो के मौत की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है.

लियो (LEO) बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ही नहीं बल्कि उनकी पूरी फैमिली मेंबर का दुलारा था. कोमल शर्मा ने लियो की कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें अभिषेक शर्मा अपने पेट के साथ कई तस्वीरों में नजर आ रहे हैं. कोमल ने लियो के लिए इमोशनल नोट लिखा है. इस नोट से मालूम पड़ता है कि लियो कोमल और अभिषेक के दिल के कितना करीब था.अभिषेक भी पहले सोशल मीडिया पर लियो के साथ कई फोटो और वीडियो शेयर कर चुके हैं.
कोमल शर्मा (Komal Sharma) ने इंस्टाग्राम पर लिखा,’ लियो, तुम मेरी जिंदगी में आने वाली सबसे खूबसूरत आत्मा थे. दुनिया का सबसे अच्छा डॉग. मुझे नहीं पता कि अब तुम्हारे बिना मेरे दिन कैसे गुजरेंगे. हर उतार-चढ़ाव में मेरे लिए मौजूद रहने के लिए, मेरे निरंतर, मेरे आराम, मेरे साथी बने रहने के लिए. तुम मेरे छोटे बच्चे थे, और तुम हमेशा रहोगे. तुमने मुझे बहुत जल्दी छोड़ दिया, लियो.तुम मेरे छोटे बच्चे थे, और हमेशा रहोगे. मैं तुम्हें हर एक पल याद करूंगी. तुमने मुझे बहुत जल्दी छोड़ दिया, लियो. और मुझे अकेला छोड़ दिया. लेकिन मुझे पता है-तुम अंत तक एक योद्धा थे. मैंने तुम्हें कोशिश करते देखा, मैंने देखा कि तुम कितना रहना चाहते थे. लेकिन शायद यही लिखा था. मेरा फोन गैलरी तुम्हारी यादों से भरी हुई है और मेरा दिल हमेशा उन्हें संजोए रखेगा. हम सब तुमसे बहुत प्यार करते हैं, लियो शर्मा.’
अभिषेक शर्मा आईपीएल के इस सीजन 7 मैचों में 232 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर 141 रन है जो आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है.अभिषेक शर्मा टी-20 क्रिकेट में इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन हैं जिनके नाम 40 या उससे कम गेंदों में तीन टी20 शतक बनाने का रिकॉर्ड है.


