NATIONAL : झारखंड में कैसे हुआ इतना बड़ा रेल हादसा, कौन है जिम्मेदार? अधिकारी का आया बयान

0
95

झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में लोकोपायलटों की मौत हो गई. एक ट्रेन के पहले से खड़े होने के बाद, दूसरी ट्रेन उसी ट्रैक पर आ गई.

झारखंड के बरहेट के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने से हुई टक्कर में दोनों के लोकोपायलट की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसा इतना वीभत्स था कि मालगाड़ियों के इंजनों के परखच्चे उड़ गए और उनमें आग लग गई. ट्रैक पर एक मालगाड़ी पहले से खड़ी थी तभी तेज रफ्तार में आ रही दूसरी मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर आ गई और दोनों में भिड़ंत हो गई. अब सवाल उठता है कि देर रात 3.30 बजे इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया? एक ही पटरी पर दो ट्रेन कैसे आ गईं?

NTPC के असिस्टेंट जनरल मैनेजर शांतनु दास ने न्यूज एजेंसी आईएएनस को बताया, “इस हादसे की जांच तो होगी. अभी देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां का जो कंट्रोलर है, उसने पॉइंट बनाने में कुछ गड़बड़ की है. असिस्टेंट लोको पायलट यानी ALP भी गंभीर रूप से घायल है. उसका भी बयान लिया जाएगा.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here