ENTERTAINMENT : कैसे मिले थे रूमर्ड कपल शिवांगी जोशी-कुशाल टंडन? पहली मुलाकात में की थी ये बातचीत

0
73

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखती हैं. उनके एक्टर कुशाल टंडन को डेट करने की खबरें चर्चा में हैं. शिवांगी ने और कुशाल ने एकता कपूर के बरसातें में साथ काम किया था. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था. इसकी के बाद से दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं. हालांकि, दोनों ने अभी तक रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है. वो इसे दोस्ती का नाम ही देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिवांगी और कुशाल की मुलाकात कैसे हुई थी.

पिंकविला से बातचीत में शिवांगी और कुशाल ने अपन पहली मुलाकात के बारे में बताया था. कुशाल ने कहा था, ‘हम दोनों बरसातें से पहले एक-दूसरे को नहीं जाते थे…मतलब कभी मिले नहीं थे. हम शो के मॉकशूट में पहली बार मिले थे और सब कुछ अच्छा था.’

वहीं शिवांगी ने कहा था, ‘हम दोनों को टीम ने इंट्रोड्यूस करवाया था. ये फुकेट की ट्रिप प्लान कर रहे थे. और मैं भी ट्रिप की प्लानिंग कर रही थी. हमने सेट पर इसके बारे में बात की थी.’

आगे कुशाल ने कहा, ‘ हम एक दिन मिले थे और फिर मैं जा रहा था. मैं अपनी ट्रेनिंग के लिए जा रहा था और ये फैमिली हॉलिडे के लिए जा रही थी. ये फुकेट जा रही थी, लेकिन मैं जहां जा रहा था इससे ये बहुत दूर था. तो मैंने इसे बताया था कि फुकेट में क्या करना चाहिए.’ शिवांगी और कुशाल के बीच में शुरुआत वेकेशन की बात को लेकर हुई और फिर धीरे-धीरे उनके बीच का बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होता चला गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here