LIFE STYLE : मर्दों के मुकाबले महिलाओं को कितनी होती है नींद की जरूरत

0
75

Women vs Men Sleep : इंसान का शरीर अपने आप में पूर्ण होता है. बिना किसी बाहरी मदद के भी यह अपने अंदर आई खराबियों को दुरुस्त करता है और विकास के लिए लगातार काम करता रहता है. ये काम ज्यादातर नींद के दौरान ही होता है, जब हमारे ग्रोथ हॉर्मोन सबसे ज्यादा सक्रिय होते हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, मेंटल, फिजिकल और इमोशनल तौर से हेल्दी रहने के लिए भरपूर नींद लेना बेहद जरूरी है. लेकिन अधिकतर लोग फोन पर जरूरत से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं, जिसका असर सेहतपर पड़ रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है मर्दों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा नींद की जरूरत होती है. लेकिन ऐसा क्यों और कितनी ज्यादा नींद. आइए आइए जानते हैं…

मर्दों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा नींद की जरूरत 

कुछ साल पहले आई ‘ए सोसाइटी फॉर वुमन हेल्थ रिसर्च’ की रिपोर्ट नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में पब्लिश की गई. इसमें बताया गया कि महिलाओं और पुरुषों में नींद के घंटे अलग-अलग होते हैं. मतलब दोनों को सोने के लिए अलग-अलग घंटे चाहिए. नेशनल स्लीप फाउंडेशन (NSF) और ड्यूक यूनिवर्सिटी की स्टडीज के मुताबिक, महिलाएं दिनभर में पुरुषों की तुलना में ज्यादा मानसिक ऊर्जा खर्च करती हैं, जिससे उनके ब्रेन को ज्यादा रिकवरी टाइम यानी नींद की जरूरत होती है.

ब्रिटिश जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं का दिमाग अधिक जटिल होता है और वे एक समय में कई काम (Multitasking) करने की क्षमता रखती हैं. इसका मतलब यह हुआ कि उनका दिमाग ज्यादा मेहनत करता है और उसे ठीक से रिपेयर होने के लिए ज्यादा आराम यानी नींद चाहिए.

महिलाओं और पुरुषों की नींद में क्या अंतर होता है

1. डीप स्लीप

महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा गहरी नींद लेती हैं, जिससे उनकी बॉडी और ब्रेन जल्दी रीचार्ज होते हैं, लेकिन अगर उनकी नींद बार-बार टूटती है, तो इसका असर ज्यादा पड़ता है.

2. नींद की अवधि और क्वालिटी

महिलाओं को औसतन 7.5 से 9 घंटे की नींद की जरूरत होती है, जबकि पुरुषों के लिए 7-8 घंटे पर्याप्त माने जाते हैं. इसके अलावा महिलाएं ज्यादा REM (Rapid Eye Movement) स्लीप लेती हैं, जो ड्रीमिंग और मेमोरी बूस्टिंग के लिए जरूरी होती है.

3. स्लीप डिसऑर्डर

महिलाओं को नींद न आने (Insomnia) की समस्या पुरुषों की तुलना में 40% ज्यादा होती है. इसका कारण हार्मोनल बदलाव, तनाव, प्रेग्नेंसी और मेंस्ट्रुअल साइकिल हो सकते हैं.

महिलाओं को ज्यादा नींद की जरूरत क्यों होती है

1. मल्टीटास्किंग एक्स्ट्रा एनर्जी खर्च करता है

महिलाओं का दिमाग एक साथ कई चीजें प्रोसेस करता है, चाहे वो घर हो, ऑफिस हो या सोशल लाइफ. यह एक्स्ट्रा मेंटल स्ट्रेस उनके ब्रेन को ज्यादा थकाता है और उसे रिकवरी के लिए ज्यादा नींद की जरूरत होती है. एक स्टडी के मुताबिक, जो लोग ज्यादा सोचते हैं और क्रिएटिव वर्क करते हैं, उन्हें ज्यादा नींद की जरूरत होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here