BIHAR : पटना में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के रंग में रंगी सड़कें

0
95

पीएम मोदी ने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए पटना में विशेष तैयारियां की गई हैं. सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त के बीच ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ और ब्रह्मोस मिसाइल की थीम पर आधारित एक स्टेज भी तैयार किया गया है.

बिहार के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच चुके हैं. बिहार में चुनावी साल होने की वजह से प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा राजनीतिक तौर पर काफी अहम है. प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं.सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त के बीच, एक विशेष थीम वाला स्टेज तैयार किया गया है जो’ऑपरेशन सिन्दूर’ और ब्रह्मोस मिसाइल की पर आधारित है. यह स्टेज प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो मार्ग में लगाया गया है, जिसे देश की सुरक्षा और सैन्य ताकत के प्रतीकों के रूप में सजाया गया है.

पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत सबसे पहले पटना के नए एयरपोर्ट टर्मिनल भवन पहुंचे और यहा बने नए टर्मिनल का उद्घाटन किया. करीब 1200 करोड़ रुपए की लागत से बना यह नया टर्मिनल प्रति वर्ष 1 करोड़ यात्रियों को संभाल सकता है.

इसके बाद पांच बजे प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से बीजेपी ऑफिस के लिए रोड शो करते हुए निकालेंगे. आधे घंटे का रोड शो करते हुए पीएम मोदी 5:30 बजे बिहार बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे. 5:30 से 6:15 बजे तक पीएम मोदी बीजेपी कार्यालय में नेताओं के साथ बैठक करेंगे. 6:15 बजे बीजेपी कार्यालय से राजभवन के लिए निकलेंगे जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे. पीएम मोदी के पटना पहुंचने से पहले ही वहां ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिख रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here