GUJARAT : अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 37 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, बैंकॉक से लौटे 4 यात्री गिरफ्तार

0
70

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ड्रग्स तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) ने बैंकॉक से लौटे चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पास से हाई-टेक तरीके से उगाया गया 37.20 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया है. यह कार्रवाई 10 दिन के भीतर इसी एयरपोर्ट पर दूसरी बड़ी जब्ती है.

गुजरात में अहमदाबाद हवाई अड्डे पर नारकोटिक्स की तस्करी का मामला सामने आया है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक विशेष ऑपरेशन के तहत 37.20 करोड़ रुपये की कीमत का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया है. इस ऑपरेशन में बैंकॉक से लौटे चार भारतीय यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. खास बात यह है कि इस एयरपोर्ट पर दस दिनों के भीतर यह दूसरी बड़ी ड्रग्स बरामदगी है.

सूत्रों के मुताबिक, डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ यात्री गांजा लेकर भारत लौटने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई अधिकारियों ने अहमदाबाद सीमा शुल्क विभाग के सहयोग से बैंकॉक से लौटे चार यात्रियों को जांच के लिए रोका.

जब उनके छह ट्रॉली बैग खोले गए, तो उनमें ब्रांडेड स्नैक्स के पैकेट में छुपाकर रखे गए हरे गांठनुमा पदार्थ के पैकेट मिले. जांच की गई तो पुष्टि हुई कि यह हाइड्रोपोनिक कैनबिस है, जो हाईटेक तकनीक से उगाया गया बेहद शक्तिशाली कैटेगरी का गांजा है.

DRI ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट, 1985 के तहत गांजा जब्त कर लिया है और चारों यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जांच एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क का स्रोत, सप्लाई चैन और अन्य संभावित लिंक तलाश रही हैं.गौरतलब है कि यह अहमदाबाद एयरपोर्ट से 10 दिन के भीतर दूसरी हाइड्रोपोनिक गांजे की बरामदगी है. इससे पहले 20 अप्रैल को भी डीआरआई ने बैंकॉक से आ रहे एक अन्य यात्री के पास से 17.5 किलो गांजा पकड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here