Auto Expo 2025 में Hyundai Ioniq 9 शोकेस कर दी गई है। इसके भारत में लॉन्च की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एसयूवी 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकती है। इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपए हो सकती है।

फीचर्स
Hyundai Ioniq 9 में तीन रो सीट्स, एलईडी सिग्नेचर लाइट्स, 19, 20 और 21 इंच के अलॉय व्हील्स के विकल्प, पैनोरमिक सनरूफ, सेकेंड रो में पायलट सीट्स, 620 लीटर का बूट स्पेस, 100 वाट हाई आऊटपुट यूएसबी टाइप C पोर्ट, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइट्स, डिजिटल साइड मिरर्स, रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट-2, हाइवे ड्राइविंग असिस्ट-2, ड्यूल टोन इंटीरियर्स, फ्लश डोर हैंडल, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी और रेंज
इस गाड़ी में 110.3 kWh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज पर 620 किलोमीटर तक की WLTP रेंज प्रदान करती है। इसके अलावा एसयूवी को फास्ट चार्जर से केवल 20 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।


