ENTERTAINMENT : ‘मैं तो बाबिल को जानता भी नहीं…’, इरफान के बेटे ने रोते हुए बताया था बॉलीवुड को फेक, अब करण जौहर ने दिया ऐसा रिएक्शन

0
62

हाल में ही करण जौहर ने इरफान खान के बेटे बाबिल खान के उस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसमें वो रोते हुए बॉलीवुड को फेक बता रहे थे.कुछ दिन पहले ही इरफान खान के बेटे बाबिल खान का रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया. वीडियो में बाबिल रोते हुए कई सेलेब्स का नाम लेते हुए बॉलीवुड को फेक बता रहे थे.

हालांकि, बाद में बाबिल ने इस वीडियो को हटा लिया लेकिन तब तक वो वायरल हो चुका था. इसके बाद उनकी मां ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए सफाई दी. इस पूरे मामले में कई बॉलीवुड सेलेब्स बाबिल के सपोर्ट में खड़े नजर आए. अब फिल्म मेकर करण जौहर ने भी बाबिल खान को लेकर बोला है.

करण जौहर ने हाल में ही गैलाटा प्लस को बाबिल पर पूछे गए सवाल पर अपना रिएक्शन दिया है. करण जौहर से जब सवाल पूछा गया कि बाबिल खान के ब्रेकडाउन का वीडियो सामने आने के बाद कई लोग बॉलीवुड पर निशाना साधने लगे और इसके साथ ही कई तो ये भी कहने लगे कि ये सिस्टम आप चलाते हैं.

इसके जवाब में करण कहते हैं, ‘मैं तो बाबिल को जानता भी नहीं हूं. मैं उनके बेहद टैलेंटेड पिता को तो जानता था, बाबिल को मैं सिर्फ रेड कार्पेट में मिला हूं. यहां तक कि मैं इरफान की वाइफ या उनकी फैमिली को भी नहीं जानता.”

इसके बाद करण उनपर उठ रही उंगलियों पर भी सवाल करते हुए कहते हैं, ‘अचानक से किसी रैंडम पॉडकास्ट में कोई आता है और उससे पूछा जाता है कि क्या आप करण जौहर से मिले हैं और कोई मेरे बारे में कुछ भी बोलने लगता है. जबकि मेरा इससे कभी कोई लेना-देना भी नहीं.’

उन्होंने आगे ये भी कहा कि मेरे बारे में क्यों बात होती है क्या मैं बॉलीवुड हेट का फेस हूं?

करण जौहर ने आगे बाबिल पर कहा, ‘मैंने जब बाबिल का वीडियो देखा तो मुझे उतना ही बुरा लगा जितना बाकी लोगों को लगा, क्योंकि मेरे भी एक बेटा और एक बेटी है.’

इसके बाद करण ये भी कहते हैं, ‘मैंने सिर्फ अपने बच्चों को ही नहीं, बल्कि आसपास बहुत से बच्चों को स्ट्रेस में जाते देखा है और ये सब देखकर एक बाप होने के नाते मुझे बुरा लगता है.’ करण ने आगे ये भी कहा मेरी बाबिल के साथ एक पेंरेंट होने के नाते सहानुभूति है और मुझे मालूम है कि वो इससे उबर आएगा.बाबिल खान ने रोते हुए एक वीडियो डाला था जिसमें वो शनाया, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर जैसे एक्टर्स का नाम लेते दिखे थे. बुरी तरह रोते हुए उन्होंने बॉलीवुड को ‘फेकेस्ट’ बताया था. इसके बाद उनकी मां ने स्टेटमेंट जारी करते हुए सफाई दी थी कि उनके वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here