NATIONAL : ‘जिम्मेदारियां निभाना मैंने आपसे सीखा है’, मदर्स डे पर राबड़ी देवी की बेटी ने किया भावुक पोस्ट

0
75

Mother’s Day 2025: मदर्स डे पर लालू यादव की बेटी ने मार्मिक पोस्ट शेयर किया है. रोहिणी आचार्य ने मां राबड़ी देवी के योगदान को याद किया. उन्होंने लिखा कि जिम्मेदारियों को निभाना आपसे सीखा है.

मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. भारत समेत दुनिया भर में 11 मई रविवार को धूमधाम से मदर्स डे मनाया जा रहा है. आज का दिन मां के नाम समर्पित होता है. विशेष मौके पर बच्चे मां के प्रति आभार प्रकट करते हैं. मां के प्यार, बलिदान और तपस्या को याद किया जाता है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए मदर्स डे को सेलिब्रेट किया है. उन्होंने मां राबड़ी देवी के साथ एक्स पर फोटो शेयर करते भावुक पोस्ट लिखा.

रोहिणी आचार्य ने कहा, “मां.. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि आप हमारे लिए क्या हैं. मैं बस इतना कह सकती हूं कि जिम्मेदारियों को निभाना मैंने आपसे ही सीखा है, आप हमारे परिवार का दिल और हमारी आत्मा हैं.” हैप्पी मदर्स डे! बता दें कि रोहिणी आचार्य की मां राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री रही हैं. आज का दिन मां को याद कर स्पेशल बनाया जा रहा है.

माँ .. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि आप हमारे लिए क्या हैं , मैं बस इतना कह सकती हूँ कि ” जिम्मेदारियों को निभाना मैंने आपसे ही सीखा है, आप हमारे परिवार का दिल और हमारी आत्मा हैं ” ..

लालू यादव की बेटी ने मां को किया याद

बच्चे ममता के आंचल में पल बढ़कर जवान होते हैं. मां बच्चों की खुशियों पर जिंदगी न्योछावर करने को तैयार रहती है. बच्चों की सफलता में मां की खुशियां छिपी होती हैं. बच्चों के जीवन में मां का योगदान अमूल्य होता है. आज मां के लिए बच्चे प्यार, आभार और सम्मान प्रकट कर रहे हैं.

चिराग पासवान ने मदर्स डे की दी बधाई

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने भी मदर्स डे की बधाई दी है. आप भी मदर्स डे को खास बना सकते हैं. बिजी लाइफ में मां के साथ समय बिताकर आज का दिन खास बनाएं. समय मिलने पर मां को घूमाने ले जाएं या गिफ्ट के जरिए भी आज का दिन खास बना सकते हैं. रोहिणी आचार्य की तरफ मां की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर मदर्स डे की बधाई भी दी जा सकती है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here