भारत और पाकिस्तान में छिड़ी जंग के बीच सिंगर विशाल मिश्रा ने कसम खाई है कि वे कभी भी तुर्की और अजरबैजान नहीं जाएंगें और वहां कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे.

भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए, कई सिंगर्स और फेमस सेलेब्स ने अपने शो, फिल्में और अन्य प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को या तो कैंसिल कर दिया है या पोस्टपोन कर दिया है. हाल ही में सिंगर-कंपोजर विशाल मिश्रा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बढ़ते तनाव के बीच लिए गए एक फैसले के बारे में बताया.
दरअसल ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पाकिस्तान द्वारा किए गए हाल के हमलों के मद्देनजर विशाल मिश्रा ने कहा कि वह कभी भी तुर्की या अज़रबैजान में कदम नहीं रखेंगे. विशाल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “ मैं कभी भी तुर्की और अज़रबैजान नहीं जाऊंगा! कोई छुट्टी नहीं, कोई कॉन्सर्ट नहीं! मेरे शब्दों को मॉर्क कर लो! कभी नहीं!!
कथित तौर पर, उनका यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब कई मीडिया रिपोर्टों में कंफर्म किया गया है कि पाकिस्तान ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के तौर पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में कई ठिकानों पर हमला करने के लिए तुर्की निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल किया है. इन रिपोर्ट्स के बाद, कई पब्लिक फिगर्स और कंपनियों ने भारतीयों से तुर्की और अजरबैजान को लेकर अपनी ट्रिप प्लानिंग पर दोबारा सोचनी की अपील की है.
बता दें कि टीवी एक्शल कुशाल टंडन ने भी एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनकी मां अपनी फ्रेंड्स के साथ तुर्की के ट्रिप पर जाने वाली थीं. लेकिन तुर्की और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने की वजह से उन्होंने अपना ट्रिप कैंसिल कर लिया है.

