DELHI : ‘AAP ने 5 साल ड्रामा किया तो…’, विधानसभा में हिंदू नववर्ष के आयोजन पर संदीप दीक्षित की BJP को नसीहत

0
84

दिल्ली विधानसभा में हिंदू नववर्ष मनाया जाएगा. बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के इस पहल पर संदीप दीक्षित ने कहा कि आप जो चाहते हैं आप उसका जश्न मना सकते हैं लेकिन दिल्ली की सरकार विकास के एजेंडे पर आई है. आप ने 5 साल ड्रामा किया तो हार गई, आप अच्छे से शासन कीजिए.

संदीप दीक्षित ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ”ठीक है, जिसको जो मनाना है मनाए. सरकारों को इन्हीं सब चीजों की चिंता क्यों है. मैं थोड़ा निऱाश हूं. दिल्ली सरकार विकास के एजेंडे पर आई है. अभी बहुत सारी चुनौतियां है लेकिन मैं सुन रहा हूं वे मीट की दुकान बंद कर रहे हैं और कैसे त्योहार मना रहे हैं. बीजेपी को 25 साल के बाद अच्छा मौका मिला है. उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर काम नहीं किया तो दिल्ली की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.”

उन्होंने आगे कहा, ”आप ने पांच साल तक राजनीतिक ड्रामेबाजी की इसलिए हार गए. मैं यह कहूंगा कि शासन कीजिए, अच्छा शासन कीजिए, हमें अच्छा शहर दीजिए. बाकी सब पीछे आ जाएंगे.”

वहीं, रामनवमी को देखते हुए यूपी सरकार द्वारा धार्मिक स्थानों के नजदीक मीट पर बैन लगाने के मुद्दे पर संदीप दीक्षित ने कहा, “यह गलत है. लोग को उनके मन की चीज करनी देनी चाहिए. किसी व्यक्ति की पसंद चाहे वह कपड़ा हो या फिर खाना, उसको अपनाने के अधिकार से नहीं रोक सकते. पिछले 10-15 वर्षों से लगातार यह बीजेपी द्वारा हो रहा है और विशेषकर यूपी में हो रहा है. आप हर चीज का राजनीतिकरण करना चाहते हैं, सांप्रदायिक रंग देना चाहिए. सच कहूं तो यह ठीक नहीं है.”

उधर, दिल्ली विधानसभा में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर 2082 के आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं जिसकी समीक्षा खुद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने की. इस आयोजन में सीएम रेखा गुप्ता, कैबिनेट के सदस्य, विधायक और गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here