NATIONAL : लखनऊ में सड़क पर भीख मांगते दिखे बच्चे तो होगी FIR! मंडलायुक्त रोशन जैकब के सख्त निर्देश

0
151
Poor Indian children asking for support. Many Indian children suffer from poverty - more than 50% of India's total population lives below the poverty line, and more than 40% of this population are children.

लखनऊ जनपद के बेसहारा, बेघर और भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों एवं उनके परिवारजनों को मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से आज आयुक्त सभागार, लखनऊ में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई लड़का या लड़की भिक्षावृत्ति करते हुए पाया जाता है तो संबंधित पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए. साथ ही, भिक्षावृत्ति में संलिप्त निराश्रित महिलाओं को चिन्हित कर ‘अपना घर’ जैसे आश्रय स्थलों या एनजीओ की सहायता से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया जाए.डॉ. जैकब ने कहा कि जनपद के प्रमुख चौराहों पर भिक्षावृत्ति पर रोकथाम के लिए नियमित अभियान चलाया जाए. उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि यदि किसी परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने के बाद भी वह भिक्षावृत्ति करते पाया जाता है, तो उन्हें योजनाओं से वंचित किए जाने की चेतावनी दी जाए.

समाज कल्याण विभाग और डूडा को निर्देशित किया गया कि वे स्लम बस्तियों में विशेष कैंप लगाकर पात्र व्यक्तियों की पहचान करें और उन्हें आवास, पेंशन, राशन जैसी सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए. साथ ही, आमजन को भी जागरूक किया जाए कि वे भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित न करें.मंडलायुक्त ने कहा कि नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, डूडा, जिला पूर्ति विभाग एवं एनजीओ लगातार समन्वय के साथ काम करें ताकि भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों एवं उनके परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें सम्मानजनक जीवन दिया जा सके.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here