बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में मौसम सामान्य चल रहा है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के तापमान में भी बढ़ौतरी देखी गई है जिसके चलते लोगों को हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है।

बुधवार को जम्मू में मौसम सामान्य रहा। कुछ समय के लिए जम्मू संभाग में आसपास के इलाकों में हल्के बादल छाए देखे गए। इसके साथ ही कुछ देर तक हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बाद में मौसम सामान्य हो गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार होली पर्व पर जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।
विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर के कुछ मैदानी और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही विभाग ने 13 से 16 मार्च तक जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
16 मार्च को दोपहर के बाद मौसम में सुधार होने की उम्मीद है। 17 से 21 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की जा सकती है।


