आजकल साइबर ठगी के तरीके दिन-ब-दिन बदलते जा रहे हैं। एक नया तरीका सामने आया है, जिसे FBI ने अपनी चेतावनी में बताया है। यह स्कैम मोबाइल यूजर्स को निशाना बनाकर किया जा रहा है और इसे Smishing (SMS + Phishing) कहा जा रहा है। इस प्रकार के स्कैम में साइबर अपराधी फर्जी मैसेज भेजते हैं, जो बिल्कुल असली लगते हैं। इन मैसेज में अक्सर कुछ गंभीर संदेश होते हैं जैसे टोल टैक्स न चुकाने पर जुर्माना लगाने का अलर्ट, जो पूरी तरह से झूठा होता है।

क्या होता है Smishing Attack?
Smishing Attacks के तहत स्कैमर्स मोबाइल फोन पर एक फर्जी संदेश भेजते हैं, जिसमें टोल टैक्स न चुकाने पर जुर्माना लगाने की बात की जाती है। मैसेज में एक लिंक दिया जाता है, जिसमें क्लिक करने पर एक फर्जी पेज खुलता है। इस पेज पर आपको अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड जानकारी आदि भरने के लिए कहा जाता है। ऐसे में अगर आप गलती से इन लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपकी सारी जानकारी स्कैमर्स के हाथ लग जाती है, जिससे आपकी वित्तीय सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है।


