NATIONAL : अवैध धर्मांतरण गिरोह का भांडाफोड़, मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान के दो बेटे और बहू गिरफ्तार, पत्नी फरार

0
93

दिल्ली में अवैध धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान का पूरा परिवार शामिल निकला. बेटों, बहू की गिरफ्तारी के बाद अब पत्नी फरार है.यूपी के छांगुर बाबा का मामला अभी सुर्खियां बटोर ही रहा था कि दिल्ली में भी अवैध धर्मांतरण गिरोह का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस मामले में मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान का और उसका पूरा परिवार शामिल निकला. पुलिस ने रहमान के दो बेटों अब्दुल्ला और अब्दुल रहीम के साथ बहू को गिरफ्तार किया है, जबकि उसकी पत्नी फरार हो गई है.ये गिरोह युवतियों को फंसाकर जबरन धर्मांतरण कराता था और फिर फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते थे. पुलिस इस मामले को अंतरराज्यीय और सुनियोजित नेटवर्क मानकर जांच में जुट गई है.

दरअसल पुलिस ने एक दलित युवती के जबरन निकाह के मामले में जुनैद नामक युवक को गिरफ्तार किया, जो इसी गिरोह से जुड़ा था. पूछताछ के बाद अब्दुल रहमान के बेटों और बहू की संलिप्तता सामने आई.जब पुलिस ने छापेमारी की तो आरोपियों के पास से संदिग्ध धार्मिक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ और फर्जी दस्तावेज मिले. वहीं अब्दुल रहमान की पत्नी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह लड़कियों को धर्मांतरण के लिए लाने की बात कह रही है.

पुलिस जब रहमान के घर दबिश देने पहुंची, तो उसकी पत्नी मौके से फरार हो गई. पुलिस ने उसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं. वहीं, अब्दुल रहमान के मोबाइल डेटा की फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है ताकि इस गिरोह के फंडिंग नेटवर्क और अन्य कनेक्शन का पता लगाया जा सके. प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह गिरोह कई राज्यों में फैला हो सकता है और इसे योजनाबद्ध तरीके से चलाया जा रहा था.

इस गिरोह का मकसद खासतौर पर दलित और कमजोर वर्ग की युवतियों को निशाना बनाना था. उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराया जाता था और फिर निकाह कर फर्जी पहचान पत्र तैयार किए जाते थे. पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क से और भी लोग जुड़े हो सकते हैं और आने वाले दिनों में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

मैं बलराम पांडेय ABP नेटवर्क में वरिष्ठ संवाददाता हूं. मीडिया उद्योग में 19 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर दर्शकों को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली कहानियाँ पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं दिल्ली सरकार और राजनीतिक घटनाओं, प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ बड़े इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here