Chandigarh के मौसम को लेकर अहम खबर, 24 तारीख को लेकर जारी हुई चेतावनी

0
114

इस बार सर्दियों में शहर से दूर रही बारिश की बौछारें बुधवार रात से बदले मौसम के साथ फिर लौटी। पहले से तय संभावना के मुताबिक बुधवार दोपहर बाद से छाए बादल वीरवार सुबह 5 बजे के आसपास हल्की बूंदाबांदी के साथ बरसना शुरू हुए।

फिर कुछ देर तेज बौछारें भी पड़ी लेकिन सुबह 6 बजे के बाद चलना शुरू हुई तेज हवाओं के बाद बारिश कम होती गई। तेज हवाओं की वजह से सुबह छाए घने बादल 9 बजे के बाद आसमान साफ होने लगा। इसके बाद गुरुवार को दिन भर बादलों और धूप के बीच खेल चलता रहा लेकिन पूरे दिन 15 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं चलती रहीं। इन तेज हवाओं की वजह से बादल आगे खिसकते चले गए और दिन में अच्छी बारिश की उम्मीद पूरी नहीं हुई।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बादल लौटेंगे
चंडीगढ़ मौसम केंद्र के निदेशक सुरिंदर पॉल के मुताबिक ट्राइसिटी और आस-पास गुरुवार रात तक हल्की बारिश की संभावना है। शुक्रवार दोपहर बाद एक बार फिर मौसम साफ होना शुरू होगा। हालांकि पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद रात के तापमान में थोड़ी गिरावट अस्थाई तौर पर दर्ज होगी। 24 फरवरी के आसपास एक बार फिर मौसम में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शहर में बादल लौटेंगे, जिनकी वजह से बारिश की संभावना बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here