राजगढ़ में स्कूटी सवार की टक्कर से आक्रोशित कांवड़ियों ने सड़क जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक चले इस हंगामे के बाद प्रशासन ने नई कांवड़ की व्यवस्था कर मामला शांत कराया.श्रावण माह के चलते कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं और आमजन के बीच मंगलवार को अलवर जिले के राजगढ़ क्षेत्र में एक अप्रिय घटना सामने आई। राजगढ़-बांदीकुई मार्ग पर स्थित सूरेर गांव के पास स्कूटी सवार एक युवक ने कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़िए को टक्कर मार दी। इस टक्कर में उसकी कांवड़ खंडित हो गई, जिससे नाराज कांवड़ियों ने मौके पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह की है जब बांदीकुई से कांवड़ लेकर निकले श्रद्धालु सूरेर गांव के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कांवड़ का पवित्र घड़ा टूट गया। धार्मिक आस्था से जुड़ा मामला होने के कारण कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने तुरंत वहीं सड़क पर बैठकर विरोध शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। मौके पर नीमला के पूर्व सरपंच तुलसीदास के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी पहुंचा। उन्होंने कांवड़ियों को समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन श्रद्धालु टूटे हुए कांवड़ को लेकर बेहद आहत और गुस्से में थे। लगभग एक घंटे तक यह रास्ता पूरी तरह से जाम रहा, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पूर्व सरपंच तुलसीदास ने जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़िए सोमवार रात गोठ की चौकी पर लगे शिविर में रुके हुए थे और मंगलवार सुबह बांदीकुई के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। हालात को काबू में करने के लिए प्रशासन ने तत्काल एक नई कांवड़ की व्यवस्था करवाई और श्रद्धालुओं से यात्रा दोबारा शुरू करने की अपील की।अधिकारियों की समझाइश और नई कांवड़ मिलने के बाद मामला शांत हुआ और कांवड़ियों ने जाम हटाया। इस दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार युवक की पहचान कर ली है और उससे पूछताछ की जा रही है।


