NATIONAL : बस्ती में एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को जिंदा फूंका, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

0
112

बस्ती में एक एकतरफा प्यार की वजह से युवक ने युवती की ईंट मारकर हत्या करने के बाद उसके शव को जलाने की कोशिश की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है.

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की हत्या कर उसके शव को जलाने वाले शातिर अभियुक्त मनोज को आज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. यह सनसनीखेज मामला एकतरफा प्यार में उपजी क्रूरता का परिणाम बताया जा रहा है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.

सुबह पुरानी बस्ती पुलिस को एक चौंकाने वाली सूचना मिली. गौशाला में काम करने वाली एक महिला की हत्या कर उसके शव को गौशाला के ठीक सामने स्थित एक खंडहर में जला दिया गया था. खबर मिलते ही थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. माहौल तनावपूर्ण था. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए. इस जघन्य अपराध के अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तत्काल कई विशेष टीमें गठित की गईं.

पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की. फुटेज में एक व्यक्ति खंडहर में महिला के पीछे जाते हुए दिखाई दिया. यह एक अहम सुराग था. पुलिस ने तुरंत मुखबिरों को सक्रिय किया और संदिग्ध की पहचान करने के लिए उन्हें लगाया. मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर उस व्यक्ति की पहचान मनोज के रूप में हुई, जो स्टेशन रोड, ताहिरा हॉस्पिटल के पीछे, पुरानी बस्ती का रहने वाला था. मनोज एसबीआई पाण्डेय बाजार में एक दैनिक वेतन भोगी सफाईकर्मी के रूप में काम करता था. बैंक से भी उसकी पहचान और काम की पुष्टि की गई.

आज यानी घटना के 24 घंटे के भीतर ही, पुलिस को मुखबिर से एक और अहम सूचना मिली. अभियुक्त मनोज कहीं भागने की फिराक में था और अयोध्या-गोरखपुर लेन से गोरखपुर की तरफ पैदल जा रहा था. थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती ने बिना देर किए अपनी टीम के साथ मौके के लिए प्रस्थान किया. मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने मनोज को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने रुकने के बजाय सबदेईया कला के पास स्थित ताल और झाड़ी-झंखाड़ वाले बागीचे की तरफ भागना शुरू कर दिया. पुलिस ने उसका पीछा किया. भागने के दौरान मनोज ने एक पेड़ और झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मनोज के दाहिने पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया.

थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती और पुलिस टीम इस हमले में बाल-बाल बची. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मनोज ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि वह गौशाला में काम करने वाली राधिका से एकतरफा प्यार करता था और कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था. वह राधिका के साथ संबंध बनाना चाहता था, लेकिन राधिका इसके लिए तैयार नहीं थी और कहती थी कि वह शादी के बाद ही ऐसा करेगी.

मनोज ने 20 मई की सुबह की घटना का पूरा विवरण बताया. उसने बताया कि वह लगभग 6 बजे बैंक में साफ-सफाई करने गया था और बैंक के बाहर ही था. जब उसने राधिका को गौशाला के सामने खंडहर में जाते हुए देखा. मनोज भी तुरंत उसके पीछे खंडहर में गया. राधिका उस समय शौच कर रही थी और उसे देखकर खड़ी हो गई. मनोज ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की. जब राधिका ने इसका विरोध किया, तो उसने गुस्से में उसका गला दबा दिया और पास पड़े एक ईंट के अध्धे से उसके माथे पर वार कर दिया, जिससे राधिका की मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या के बाद मनोज घबरा गया. पकड़े जाने के डर से उसने सबूत मिटाने की सोची. उसने राधिका के शव को पास ही एक पत्थरनुमा दीवार के बगल में, जहां थोड़ी गहराई थी, खींचकर डाल दिया. फिर उसने आस-पास पड़े लकड़ी के टुकड़ों से शव को ढका और खंडहर में पड़े पीपल के पत्तों से भी उसे छिपाने की कोशिश की. उसके पास शव को जलाने का कोई साधन नहीं था, इसलिए वह पीछे के रास्ते से पाण्डेय बाजार गया और एक दुकान से माचिस खरीदी. फिर वह उसी पीछे के रास्ते से वापस आया और माचिस जलाकर शव को आग लगा दी. कुछ देर तक वह वहीं रुका रहा और जब आग जलने लगी, तो वह पीछे से ही पाण्डेय बाजार रोड पर आ गया.

एसपी अभिनंदन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एनकाउंटर में आरोपी मनोज को अरेस्ट किया गया है. गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है. अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल यह घटना बस्ती में एक बार फिर एकतरफा प्यार के भयावह और दुखद अंजाम को सामने लाती है, जिसने एक मासूम की जान ले ली.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here