बैतूल में पत्नी की हत्या कर शव को बोरे में बांधकर खेत में जलाया, आरोपी पति गिरफ्तार

0
59

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के ग्राम पांढरी में  रोड़ किनारे किसान नंदलाल इवनाते के खेत में एक महिला का जला हुआ शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पाया गया कि शव अधजला था और मृतिका के दायें पैर में पायल पहनी हुई थी। प्राथमिक जांच के बाद मामला हत्या और साक्ष्य छुपाने का प्रतीत हुआ। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया था और जांच शुरू कर दी थी।

PunjabKesari

पुलिस द्वारा मृतिका की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों से गुमशुदगी की जानकारी एकत्र की गई। ग्राम उमरी निवासी रेखा धुर्वे (उम्र 28 वर्ष) के परिजनों ने मृतिका के हुलिये और पायल के आधार पर उसकी पहचान की। रेखा के मायके पक्ष ने बताया कि वह दो दिन से लापता थी और आखिरी बार उसकी बातचीत 5 जनवरी को हुई थी। फोन पर रेखा ने बताया था कि उसके पति प्रहलाद धुर्वे के साथ देवपूजा को लेकर विवाद चल रहा है।

हत्या का पुलिस ने कर दिया खुलासा

पुलिस जांच में पाया गया कि मृतिका के पति प्रहलाद धुर्वे ने 5 जनवरी की रात खेत में पानी देते समय देवपूजा को लेकर हुए विवाद के दौरान पत्थर से रेखा के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रहलाद ने शव को बोरे में भरकर मोटरसाइ‌किल से 3 किमी दूर एक मक्के के कडवे के ढेर में ले जाकर जला दिया।आरोपी ने हत्या और साक्ष्य छुपाने की पूरी घटना को स्वीकार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here