UP : फतेहपुर मे प्रेमिका से मिलने गए युवक के हाथ पैर के उखाड़े नाखून, पीट-पीट कर की हत्या, तीन अरेस्ट

0
66

उत्तर प्रदेश फतेहपुर में अपनी प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी युवक की हत्या कर दी गई. युवक को बंधक बनाकर उसके हाथ पैर के नाखून उखाड़कर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा गया है. हत्या के बाद आरोपियों ने प्रेमिका के घर के बाहर उसे फेक दिया. जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना गांव के रहने वाले बीनू रैदास पुत्र कल्लू प्रसाद रैदास 27 वर्ष अपनी पत्नी गीता देवी के चाचा उमेश रैदास के गांव पहाड़पुर रविवार के शाम गया था. जिसका शव सोमवार को पड़ोसी के घर के बाहर पड़ा हुआ था. मृतक के परिजनों को जब जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के परिजन उमेश चन्द्र रैदास ने पुलिस को बताया कि, दामाद को फोन कर घर बुलाया था. गांव के रहने वाले सतेंद्र और अजय विश्वकर्मा ने परिवार के लोगों के साथ दामाद को घर के अंदर बुरी तरह से पिटाई की. हाथ पैर के नाखून प्लास से नोच दिया और शरीर पर गर्म चिमटा से दगा गया. जिससे दामाद की दर्दनाक मौत हो गई है. दामाद पीओपी लगाने का काम करते थे.

एडिशनल एसपी ने बताया कि बीनू रिश्तेदारी में गया था, जहां उसके साथ मारपीट की गई. अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here