Ghazipur में नौकरी का झांसा देकर 300 युवाओं के साथ लाखों की ठगी…अब तक 6 केस दर्ज

0
85

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक कोचिंग सेंटर के संचालक और उसके परिवार द्वारा लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। गाजीपुर के नगदिलपुर में स्थित बकसू बाबा अकादमी के संचालक विनोद कुमार गुप्ता ने नौकरी का झांसा देकर करीब 300 युवाओं से 10-10 लाख रुपये वसूले।

PunjabKesari

इन युवाओं को यह बताया गया था कि उन्हें बिहार सचिवालय में नौकरी मिल जाएगी। इसके लिए विनोद गुप्ता ने छात्रों को सचिवालय में घूमने भी ले जाकर यह विश्वास दिलाया कि उन्हें नौकरी मिल जाएगी।

वहीं विनोद कुमार गुप्ता के इस फर्जीवाड़े में उसके बेटे, पत्नी और अन्य रिश्तेदारों ने भी मदद की। उन्होंने छात्रों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और आई कार्ड जारी किए। जब छात्र इन दस्तावेजों के साथ सचिवालय पहुंचे तो उन्हें यह पता चला कि दस्तावेज़ फर्जी थे। इसके बाद छात्रों ने विनोद गुप्ता से पैसे वापस करने की मांग की लेकिन जब पैसा वापस नहीं किया गया तो पीड़ितों ने गाजीपुर के रेवतीपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई।

बता दें कि अबतक इस मामले में कुल 6 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की योजना बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here