UP : संपत्ति के लालच में 2 बेटों ने अपने ही पिता की ली जान, चुन्नी से गला दबाकर उतारा मौत के घाट

0
91

बुलंदशहर में दो बेटों ने अपने बाप को संपत्ति के लिए मौत के घाट उतार दिया. दोनों ने चुन्नी की मदद से गला घोंटकर मृतक सत्यवीर की जान ले ली. हालांकि पुलिस ने दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.

यूपी के बुलंदशहर से रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. जहां संपत्ति के लिए दो बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी और हत्या करने से पहले बेटों ने यूट्यूब पर यह सर्च किया कि पिता की मृत्यु के बाद संपत्ति कैसे नाम होती है और फिर अपने पिता की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस ने सत्यवीर हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारे दोनो बेटों जैकी और इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से गला घोंटने के लिए इस्तेमाल की गई चुन्नी और वो मोबाईल भी बरामद कर लिया है जिसपर मृतक के बेटे द्वारा ये सर्च किया गया था कि पिता की मृत्यु के बाद संपत्ति कैसे नाम होती है.

वही घटना का खुलासा करते हुए बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना ककोड़ में 2 अप्रैल को एक व्यक्ति का शव मिला था जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस संबंध में ककोड़ थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. इस घटना के अनावरण के लिए थाना ककोड़ व एसओजी की टीम को लगाया गया था. जिनके द्वारा आज इस घटना का सफल अनावरण करते हुए दो लोगो की गिरफ्तारी की गई है.

इस पूरे प्रकरण में छानबीन के बाद यह बात प्रकाश में आई कि जो मृतक है सत्यवीर उसके दो बेटे हैं. उन्होंने ही अपने पिता की हत्या की थी और जब उनसे पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कई बार शराब के नशे में वह अपनी बेटी को भी छेड़ देता था. और जो बड़ा लड़का है उसकी शादी भी इसी बात को लेकर टूट गई थी कि उसका पिता शराब पीता है. और बदतमीजी करता है और परिवार अच्छा नहीं है. इनके पास खेत के रूप में ठीक-ठाक संपत्ति थी जोकि बेटे अपने नाम करवाना चाह रहे थे.

खेत बेच कर जो पैसे मिले उनका उपयोग करना चाह रहे थे किसी उद्देश्य से इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. विवेचना के दौरान आरोपियों का मोबाइल चेक किया गया तो दोनों में से जो बड़ा बेटा है उसने यूट्यूब पर सर्च किया था की पिता की मृत्यु के बाद संपत्ति कैसे अपने नाम करवाई जाए. इन सभी साक्ष्या के आधार पर इन दोनों लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. अग्रिम विदित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. घटना में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. इस मोबाइल से तमाम ऑनलाइन चीज सर्च की गई थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here