NATIONAL : Jharkhand में एक ही परिवार के पति-पत्नी समेत 4 ने की आत्महत्या, मृतक के पिता का बड़ा खुलासा

0
109

मृतक कृष्ण कुमार के पिता सुभेंद्र तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की रात से ही बेटे का पूरा परिवार घर से बाहर नहीं निकला. दरवाजा तोड़कर देखा तो चारों फंदे से झूलते नजर आए.

झारखंड के सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया चित्रगुप्त नगर से एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है. मामला यह है कि टाटा स्टील कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत और कैंसर पीड़ित कृष्ण कुमार ने अपनी पत्नी और दो बेटियों सहित फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से इलाके के लोग सदमे में हैं.

एक ही परिवार के चार लोगों द्वारा एक साथ फांसी लगाने की घटना आग की तरह इलाके में फैल गई. इसकी सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट के तौर पर गम्हरिया के अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया, आदित्यपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने चारों के शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुटी है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता सुभेंद्र तिवारी ने बताया कि उनके पुत्र कृष्ण कुमार टाटा स्टील में सीनियर मैनेजर थे. उन्हें कैंसर की बीमारी थी. पुत्रवधू डोली देवी के कहने पर अपने पुत्र को फ्लाइट से मुंबई कैंसर का इलाज कराने लेकर गए थे. वहां चिकित्सकों ने बताया कि कीमोथेरेपी करानी होगी.

सुभेंद्र तिवारी ने आगे कहा कि कीमोथेरेपी की सुविधा जमशेदपुर में भी उपलब्ध है. उसके बाद फ्लाइट से अपने पुत्र को लेकर जमशेदपुर पहुंचे. कीमोथेरेपी के लिए उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ता. इसके लिए उन्होंने कंपनी में आवेदन भी दिया था. इसी बीच कल रात से ही बेटे का पूरा परिवार घर से बाहर नहीं निकला.

हम लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. आज देर रात जब पुलिस पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो उनके उनके पुत्र कृष्ण कुमार (40 वर्ष) पुत्रवधू डोली देवी (35 वर्ष) पौत्री पूजा कुमारी और 7 वर्षीय पौत्री मैइयां फंदे से झूलते नजर आए.

इस घटना के बाद पूरे कॉलोनी में सनसनी फैल गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट कुमार अरविंद बेदिया ने बताया कि फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है. जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here