कासगंज में एक गर्भवती महिला की हत्या दाल में नमक ज्यादा होने की वजह कर दी गई है. महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां खाने में नमक अधिक पड़ने पर एक पति ने पत्नी को इतना पीटा कि उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि कासगंज जनपद में दाल में नमक ज्यादा होने पर एक पति रामू ने पत्नी ब्रजमाला के साथ दाल में नमक अधिक हो जाने की वजह से जमकर मारपीट की जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी और अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

आरोप है कि पति ने मारपीट के दौरान अपनी भाभी के साथ मिलकर पत्नी को छत से धक्का दे दिया था. घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालात को नाजुक देखते हुए पत्नी को जिला चिकित्सालय से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था. घायल ब्रजबाला की अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
वहीं इस घटना के संबंध में मृतका के भाई विजय पाल ने सनसनीखेज आरोप अपने जीजा पर लगाया है. मृतका के भाई ने अपने बहनोई पर भाभी के साथ अवैध सम्बंधों का आरोप लगाया है. उसने बताया कि मेरी बहन जब अवैध संबंधों के विरोध करती थी तो छोटी छोटी बातों पर मारपीट किया करता था. इन बातों के कारण अक्सर पति-पत्नी में झगड़े होते रहते थे. मृतका ब्रजबाला 5 माह की गर्भवती बताई गई. ये पूरा मामला कासगंज जनपद के ढोलना थाना क्षेत्र के नगला ढक का है.
वहीं इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने आरोपी रामू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामूली विवाद को हत्या का कारण बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस गहराई से जांच कर रही है.


